देश आज वायुसेना दिवस मना रहा है और इसी मौके पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने देश को एक मजबूत संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते और अनिश्चित माहौल में भारतीय वायुसेना देश की सुरक्षा की सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है। एयर चीफ मार्शल ने साफ कहा कि वायुसेना किसी भी चुनौती का तुरंत और सटीक जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अपने संबोधन में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने जिस तरह से जवाब दिया उसने दुश्मन को सोचने पर मजबूर कर दिया। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि जब दुश्मन ने आम लोगों और सेना के ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की तब भारतीय वायुसेना ने सटीक वार किए जिससे दुश्मन को शांति वार्ता के लिए झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन वायु योद्धाओं के नाम है जिन्होंने देश के आसमान की हिफाजत के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली और गाजियाबाद में वायुसेना दिवस के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के आसपास सुबह से ही यातायात डायवर्ट कर दिया गया है ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो। पुलिस के मुताबिक ALT चौराहा से लेकर रोटरी गोलचक्कर तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसी तरह हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से रोटरी गोलचक्कर की तरफ भी बड़े वाहनों को जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
करहेड़ा कट जीटी रोड से लेकर एयरफोर्स गोलचक्कर तक और मोहननगर से एयरफोर्स स्टेशन जाने वाले रास्तों पर भी ट्रैफिक बंद रहेगा। करण गेट गोलचक्कर से लेकर हिंडन एयरफोर्स के पास तक कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेगा। पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सिर्फ हल्के और निजी वाहन ही इन रास्तों से गुजर पाएंगे। आज पूरा इलाका सुरक्षा घेरे में रहेगा और वायुसेना के इस खास दिन पर देशभर की निगाहें हिंडन एयरबेस पर टिकी रहेंगी।
