शख्स को पहले बांधा पेड़ से और फिर की जोरदार पिटाई, इस तरह खत्म कर दी उसकी जिंदगी,सुरक्षा पर उठे सवाल

झारखंड में भीड़ के गुस्से की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। यह घटना बोकारो जिले के पैक नारायणपुर गांव क्षेत्र की है।…

n6637848881746931474399b5b871e1f34ae378d2c96e8c9b3622318c13a8362bdce49e0808e83367c2b9e4

झारखंड में भीड़ के गुस्से की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। यह घटना बोकारो जिले के पैक नारायणपुर गांव क्षेत्र की है। यहां युवक को पीटा गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

आरोप लगाया जा रहा है कि उसने किसी लड़की के साथ छेड़खानी की थी।इस वजह से भीड़ काफी उग्र हो गई और आरोपी के हाथ पैर बांध दिए और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।


देखते देखते युवक की पिटाई इस तरह की गई कि वह अधमरा हो गया। बाद में कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि युवक रोजाना की तरह मजदूरी करने के लिए अलग-अलग इलाके में गया था। सरिया शटरिंग का काम करने के लिए वह सुबह पैंक नारायण पुर थाना क्षेत्र में पहुंचा था।


शाम को काम खत्म करके वह घर लौट आया था। तभी उसे याद आया कि उसका कुछ समान छूट गया है। इसके बाद वह दोबारा से उस घर की ओर आता है। यहां पर दोबारा उस जगह पर पहुंचा तो घर के लोगों को शक होने लगा कि वह छेड़खानी करने पहुंचा है।

इसके बाद बिना कुछ सोचे भीड़ उस पर टूट पड़ी।
बिना किसी कारण के भीड़ ने युवक की पिटाई कर दी पहले उसके पैर को बांधा और जब दिल नहीं भरा तो उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद भीड़ पीटने में जुट गई और सभी ने उसे मारा।
किसी ने यह नहीं पूछा कि वह यहां पर किस लिए आया है ना किसी ने पुलिस को बुलाया। इस मामले में पैक नारायण पुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।