मध्य प्रदेश के नीमच शहर के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जावी में एक दुखद हादसा सामने आया है। यहां ससुराल में करंट लगने से एक दामाद की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक अपनी पत्नी को साथ लेकर खुशी-खुशी परिजन से मिलवाने के लिए ससुराल आया था तब यह हादसा हो गया, जिसके बाद घर में मातम पसर गया।
मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के गांव फतेपुरी का रहने वाला 30 साल का कृष्णपाल अपनी बीवी और बच्चे के साथ अपने ससुराल आया था। गुरुवार की रात 8 बजे के वह घर की छत पर टहलने के लिए गया था तभी मकान के ऊपर से गुजर रही विद्युत हाई टेंशन लाइन की चपेट में वह आ गया और झुलस कर चिपक गया।
जब तक परिजन छत पर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद आनंद फाइनल में विद्युत सप्लाई बंद करवाई गई और युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना वाले दिन ही पति-पत्नी नीमच आए हुए थे मृतक का एक 10 साल का बेटा है।
इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया। ससुराल पक्ष के लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मकान के ऊपर से हाई टेंशन लाइन जा रही है। इसे हटाने के लिए कई बार विभाग को अवगत करवाया गया है, लेकिन मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसी के चलते आज हमारे दामाद की करंट लगने से मौत हो गई है। वहीं शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में नीमच जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
