अमेरिका में सबसे लंबा शटडाउन खत्म, सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल

अमेरिका में 43 दिन तक चला इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन खत्म हो गया है और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल तेज हो…

IMG 20251113 141906

अमेरिका में 43 दिन तक चला इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन खत्म हो गया है और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल तेज हो गई है। शटडाउन के समाप्त होने के बाद आज सोना और चांदी दोनों के दामों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की डिलीवरी वाले सोने की कीमत में सुबह के कारोबार के दौरान 700 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई। सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर सोना 789 रुपये चढ़कर 1,27,254 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले पिछले सत्र में इसका बंद भाव 1,26,465 रुपये था और आज यह 1,26,344 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में सोने ने 1,26,337 रुपये का न्यूनतम और 1,27,271 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी जारी है। सोना 4,200 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया है। डॉलर की कमजोरी ने निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित किया है, जिससे इसकी मांग और बढ़ गई है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 99.5 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के बाद निवेशक अब आर्थिक आंकड़ों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर किए जाने के साथ ही यह लंबा शटडाउन आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गया है।

इसी दौरान चांदी की कीमतों में भी बड़ी उछाल देखने को मिली। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर 3,156 रुपये की तेजी के साथ 1,65,247 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। पिछला बंद भाव 1,62,091 रुपये था और आज यह 1,63,591 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में चांदी का भाव 1,63,000 रुपये तक नीचे गया और 1,65,818 रुपये तक ऊपर पहुंचा।