नागौर जिले के झाडेली गांव में एक शादी का मौका कुछ ऐसा बन गया जिसने पूरे राजस्थान का ध्यान खींच लिया है। वजह है मायरे की वो रस्म जो इस बार कुछ अलग ही अंदाज में निभाई गई। मारवाड़ी समाज में मायरा कोई नई बात नहीं है। भाई अपनी बहन की शादी में उपहार देता है। पर इस बार पोत्तलिया परिवार ने जो मायरा दिया वो हर किसी को हैरान कर गया।
इस शादी में भांजे की खातिर मामा लोगों ने कुल इक्कीस करोड़ ग्यारह लाख रुपये का मायरा दिया। इसमें एक किलो सोना शामिल था। साथ में पंद्रह किलो चांदी भी दी गई। इसके अलावा दो सौ दस बीघा जमीन मायरे में दी गई। एक पेट्रोल पंप भी भांजे को तोहफे में मिला। अजमेर शहर में एक प्लॉट भी मायरे में रखा गया। साथ ही एक करोड़ इक्यावन लाख रुपये नकद दिए गए। शादी में कपड़े गाड़ियां भी मायरे में शामिल थीं। और तो और पांच सौ परिवारों को एक एक चांदी का सिक्का भी बांटा गया।
पोत्तलिया परिवार के इस मायरे की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि जब मामा लोग मायरा लेकर पहुंचे तो उनके साथ छह सौ से ज्यादा लोग थे। करीब सौ गाड़ियां थीं। चार लग्जरी बसें भी साथ आईं। यह शोभायात्रा देखकर गांववालों की भीड़ लग गई। ऐसा लग रहा था जैसे कोई राजा अपने ससुराल आ रहा हो। वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये मायरा दिया गया भंवरलाल पोत्तलिया रामचंद्र पोत्तलिया सुरेश पोत्तलिया और डॉक्टर करण पोत्तलिया की ओर से। ये चारों दूल्हे श्रेयांश के मामा हैं। दूल्हे के पिता जगवीर छाबा बीजेपी के पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुके हैं। शादी में बीजेपी नेता डॉक्टर सतीश पूनिया और जनप्रतिनिधि हरीराम किनवाड़ा भी शामिल हुए। पोत्तलिया परिवार में कोई वकील है तो कोई बैंक मैनेजर। कुछ लोग ठेकेदारी से जुड़े हैं। एक सदस्य ने हंसते हुए कहा कि हमारा परिवार भी किसी से कम नहीं है।
नागौर जिले में ऐसे भव्य मायरे की परंपरा काफी पुरानी है। अभी हाल में नाथूराम सांगवा ने अपनी बेटी की शादी में तीन करोड़ इक्कीस लाख रुपये का मायरा दिया था। इससे पहले शेखासनी गांव में तेरह करोड़ से ज्यादा का मायरा हो चुका है। ढींगासरा और जाखन गांवों में भी करोड़ों के मायरे की मिसालें सामने आ चुकी हैं।
अब सवाल उठ रहे हैं कि ये परंपरा है या फिर दिखावे की होड़। कुछ लोग इसे भाई बहन के रिश्ते की गहराई बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि इससे समाज में एक दबाव बनता है। गरीब परिवारों पर बोझ बढ़ता है। बहस अभी जारी है। लेकिन फिलहाल पोत्तलिया परिवार का मायरा हर तरफ चर्चा में है।
