अल्मोड़ा: अधिवक्ता आजाद खान ने एलआर साह सड़क में स्थित एडम्स स्कूल परिसर के किनारे सड़क की ओर स्थित पुराने और जर्जर हो चुके पेड़ों को हटाने या लांपिग करने की मांग की है।
उन्होंने सीएम हेल्प लाईन में शिकायत की है, शिकायत में कहा गया है कि स्कूल परिसर के किनारे के भाग में सड़क की ओक कई विशालकाय तुन के पेड़ हैं, जिनकी अधिकांश पूर्णतः सूख चुके हैं।
इनकी सूखी टहनियाँ कभी भी गिरकर राहगीरों, विशेषकर विद्यालय के बच्चों को गंभीर चोट पहुँचा सकती हैं, जिससे जान-माल की हानि की संभावना बनी हुई है। उन्होंने इन सूखे खतरनाक तुन के पेड़ों के पातन तथा टहनियों की लापिंग करने की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा है कि एडम्स स्कूल एलआर साह रोड अल्मोड़ा में स्थित है इस स्कुल के परिसर की सड़क के किनारे के भाग में कई विशालकाय तुन के पेड़ हैं, जिनकी अधिकांश पूर्णतः सूख चुके हैं। इन की सूखी टहनियाँ कभी भी गिरकर राहगीरों, विशेषकर विद्यालय के बच्चों को गंभीर चोट पहुँचा सकती हैं, जिससे जान-माल की हानि की संभावना बनी हुई है। विद्यालय के समय में इन पेड़ों के नीचे से बच्चों की आवाजाही होती है, जिससे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है। अतः जनहित में अनुरोध है कि इन पेड़ों की सूखी टहनियों को तत्काल हटवाने अथवा यदि आवश्यक हो तो पूरे पेड़ को कटवाने की कार्यवाही की जाए।
