मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के रजपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादीशुदा रोहिणी राजपूत कुछ दिनों से लापता थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो भयावह सच सामने आया।
जांच में पता चला कि रोहिणी का शादी से पहले रतिराम राजपूत नामक युवक से प्रेम प्रसंग था। शादी के बाद भी दोनों छिप छिप कर मिलते रहे। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने रतिराम को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान रतिराम ने खुद कबूल किया कि उसने रोहिणी की हत्या की है।
आरोपी ने बताया कि रोहिणी उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। वह अपने पति को छोड़कर रतिराम से शादी करना चाहती थी। रतिराम शादी नहीं करना चाहता था। इसी तनाव और दबाव के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 2 अक्टूबर की रात वह रोहिणी को अपने गांव के एक घर में मिलने बुलाया। वहां पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। इसी दौरान रतिराम ने गला घोंटकर रोहिणी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद रतिराम ने अपने साथियों कालीचरण मुकेश और ज्ञान सिंह के साथ मिलकर शव को घर के कच्चे फर्श पर गड्ढा खोद कर दफना दिया। उन्होंने फर्श को मिट्टी और गोबर से अच्छी तरह लीप दिया और उसी स्थान पर खटिया रखकर दो दिनों तक आराम से सोते रहे।
पुलिस ने रतिराम को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उसने पुलिस अभिरक्षा से भागने में कामयाबी पाई। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला दबाने की कोशिशों और प्रारंभिक रवैये पर निवाड़ी पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पारिवारिक सदस्यों ने कठोर कार्रवाई और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने जिले भर में आरोपी की तलाश तेज कर दी है। मामले की आगे की जांच चल रही है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर है।
