हल्द्वानी में स्वास्थ्य व्यवस्था है बदहाल, दो दो अस्पतालों में भटकी गर्भवती लेकिन फिर चली गई जान

8 महीने के गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए उसे हल्द्वानी के दो अस्पतालों में ले जाया…

n67509394517541034605436a82b832b99a8cbc76edf1f5a51d63969d1e88fbedcc15d421b1ffc26ec0393d

8 महीने के गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए उसे हल्द्वानी के दो अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन गर्भवती और गर्भ में बच्चें को नहीं बचाया जा सका। परिजनों का कहना है कि अस्पतालों में उपचार न मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई।


पुलिस का कहना है कि पंतनगर की पंत विहार कॉलोनी निवासी अवनीस पांडे की 29 वर्षीय पत्नी स्वाति पांडे आठ महीने की गर्भवती थीं। उनके पति लुधियाना पंजाब में नौकरी करते हैं। स्वाति अपने मायके पंतनगर में रह रही थी।

स्वाती के परिजनों ने बताया कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसका ब्लड प्रेशर हाई हो गया जिस कारण उसे हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


हालत गंभीर होने पर गर्भवती को यहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पतालों में बेहतर इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से स्वामी की जान चली गई। उसके इलाज में लापरवाही की गई है।


इधर, कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी। हादसे के बाद परिवार सदमे में है।