महंगे शौक और जल्दी पैसे कमाने का लालच पड़ गया महंगा , डिलीवरी बॉय को पुलिस ने लिया हिरासत में

देहरादून में स्थितरायपुर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई थी। जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। जिसमें थाना…

1200 675 25899679 thumbnail 16x9 dfdd

देहरादून में स्थितरायपुर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई थी। जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। जिसमें थाना रायपुर पुलिस ने ई-ग्रोसरी डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ग्रोसरी सामान की डिलीवरी के दौरान आते-जाते अकेले जा रही महिलाओं की रेकी करता था। साथ ही अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए आरोपी ने कई लोगों से उधार लिया था। फिर इस कर्ज को चुकाने के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को गणेश दत्त बहुगुणा निवासी नथुवावाला ढांग रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी माता कुंती देवी 25 जनवरी की सुबह के समय अपने रिश्तेदारों के यहां खैरी खादर की ओर पैदल जा रहा था। तभी एक बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति ने उनका पीछा करते हुए शिव मंदिर ढांग से नीचे जाने वाले रास्ते पर अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से थाना रायपुर पर अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास आने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला। पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई के दौरान के बाद 24 घंटे के अंदर पुलिस टीम ने घटना में शामिल आरोपी सचिन को बद्रीश कॉलोनी के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में छीना गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया हैं।

थाना रायपुर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रिंग रोड स्थित ई-ग्रोसरी की एजेंसी में काम करता है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए उसके द्वारा कई लोगों से उधार लिया था, जिसे उतारने और जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने स्नेचिंग की योजना बनाई। जिसके बाद ग्रोसरी की डिलीवरी के दौरान आते जाते अकेली जाती महिलाओं की रेकी करने लगा।

25 जनवरी की सुबह काम पर जाते समय उसे नाथुवावाला ढांग क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला अकेले जाते हुए देखा। जहां आरोपी ने मौका देखकर बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गया। साथ ही आरोपी घटना में छीने गए मंगलसूत्र को बेचने की फिराक में था, पर उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply