सर्दियों की शुरुआत हो गई है और ऐसे में उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। सरकार ने शीत लहर को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में शीत लहर के बचाव के लिए विभिन्न जनपदों के लिए 1.35 करोड रुपए की धनराशि की स्वीकृति दी है।
शीत लहर के बचाव के लिए अलाव जलाने एवं कंबल वितरण के लिए यह राशि जारी की गई है। इसके अलावा सर्दियों में अन्य बचाव कार्यों के लिए भी राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अस्कोट का नामकरण शहिद नायक सैनिक खुशाल सिंह अधिकारी के नाम पर किए जाने की भी स्वीकृति दी है।
