रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे हरिद्वार जिले को हिला दिया है। यहां आस मोहम्मद नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था। आरोपी ने अपनी मंगेतर के प्रेमी आस मोहम्मद को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में उसके भाई ने भी उसका साथ दिया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
दो दिन पहले रुड़की के गंगनहर थाना क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान आस मोहम्मद के रूप में हुई थी जो रामपुर गांव का रहने वाला था। उसके गले पर तेज धार वाले हथियार के निशान थे जिससे साफ था कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि आस मोहम्मद का किसी महिला से प्रेम संबंध था और उसी को लेकर यह वारदात हुई है।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि महिला के मंगेतर ने ही इस साजिश को रचा था। उसने अपने भाई के साथ मिलकर पहले आस मोहम्मद को किसी बहाने से बुलाया और फिर गन्ने के खेत में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि दूसरा फरार है जिसकी तलाश जारी है।
इधर एक दूसरी घटना में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी को कई दिनों से शक था कि उसका पति किसी दूसरी औरत के साथ जुड़ा हुआ है। उसने रविवार को पति का पीछा किया और जैसे ही वह होटल के कमरे में पहुंचा पत्नी भी पीछे पीछे वहां पहुंच गई।
कमरे के बाहर खड़ी होकर महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी कि दरवाजा खोल नहीं तो तोड़ दूंगी। दरवाजा खुला तो सामने उसका पति और एक औरत थी। यह देखकर महिला का गुस्सा फूट पड़ा और उसने मौके पर पति की चप्पलों से पिटाई कर दी। होटल के स्टाफ और वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन महिला किसी की सुनने को तैयार नहीं थी। बताया जा रहा है कि जिसके साथ पति पकड़ा गया वह पांच बच्चों की मां है।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्नी अपने पति को डांटते हुए कह रही है कि घर की इज्जत मिट्टी में मिला दी। पति बार बार हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है लेकिन महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
