रानीखेत उत्तराखंड में आज शुरू हुई पहली अग्निवीर भर्ती रैली, हजारों युवाओं ने दिखाया अपना दम

रानीखेत (अल्मोड़ा)। कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर के सोमनाथ ग्राउंड में गुरुवार से उत्तराखंड की पहली अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हुई। मुख्यालय भर्ती जोन लखनऊ के…

Pi7compressedn6805888511757580392770c6f60105951bac938bab9089997f9166e0f991ef02aeb4d845c33eb43988ae46

रानीखेत (अल्मोड़ा)। कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर के सोमनाथ ग्राउंड में गुरुवार से उत्तराखंड की पहली अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हुई। मुख्यालय भर्ती जोन लखनऊ के प्रमुख मेजर जनरल तिवारी ने रैली का शुभारंभ किया।


इस रैली की शुरुआत 1.6 किलोमीटर दौड से हुई जिसमें सफल उम्मीदवारों का लंबाई, सीना और वजन मापा गया। इसके बाद उन्हें 9 फीट गड्ढा कूद ,बैलेंसिंग और अन्य शारीरिक दक्षताओं वाले परीक्षण से भी गुजरना पड़ा।


पहले दिन बागेश्वर जिले के छह तहसीलों-बागेश्वर, दुगनाकुरी, गरुड़, कपकोट, कांडा और कौसानी-के करीब एक हजार युवाओं ने भाग लिया। मेजर जनरल मनोज तिवारी का कहना है कि उत्तराखंड के युवाओं का सेवा की ओर आकर्षण हमेशा से ही रहा है।

भर्ती रैली के बाद पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चरणबद्ध तरीके से अग्निवीर भर्ती जाएगी। आने वाले महीना में देहरादून, चंपावत समेत अन्य जिलों में भी यह रैली होगी। इसके अलावा बेटियों के लिए भी महिला पुलिस भर्ती का आयोजन किया जाएगा अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने हर तरह के इंतजाम किए हैं।

रानीखेत एसएसबी की निगरानी में पुलिस बल तैनात है। वहीं महिलाओं के लिए भोजन व आवास की व्यवस्था स्थानीय महिला समूह की ओर से की गई है।


तड़के 2:30 बजे से ही मैदान के बाहर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। पारदर्शिता सुनिश्चित करने और किसी भी दलाली गतिविधि पर रोक के लिए पहली बार एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया गया है।