5 दिन में ही उतर गया इश्क का बुखार और बोल दिया तीन तलाक

  काशीपुर। यहां एक महिला ने अपने पति पर विवाह के पांच दिन के भीतर ही उसके साथ मारपीट कर तलाक देने का आरोप लगाया…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f

 

काशीपुर। यहां एक महिला ने अपने पति पर विवाह के पांच दिन के भीतर ही उसके साथ मारपीट कर तलाक देने का आरोप लगाया है। इस जोड़े ने पांच दिन पहले ही साथ जीने मरने की कसमें खायी और महज पांच दिन में ही इनके उपर से इश्क का बुखार उतर गया। 

निकाह के तीसरे दिन ही दोनों में खूब झगड़ा हुआ और युवक ने प्रेमिका से बीवी बन चुकी अपनी बेगम पर हाथ उठा दिया और उसे तीन तलाक देकर पल्ला झाड़ लिया। अब उक्त महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 

जानकारी के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां की रहने वाली महिला ने पुलिस को एक तहरीर दी है। इसमें उस महिला ने कहा है कि कटोराताल के मोहल्ला तुफैल का बाग निवासी उस्मान पुत्र मोहम्मद उमर के साथ 9 जुलाई को प्रेम विवाह हुआ था। और विवाह के बाद वह 13 जुलाई की शाम दवाई लेकर वापस लौटी तो उसके पति उस्मान ने उस पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी जान लेने की कोशिश की और बाद में उसे तीन तलाक देकर अपनी जिंदगी से बेदखल कर दिया।  

महिला की दी गई तहरीर के आधार पर  पुलिस ने उस्मान के खिलाफ धारा 3/4 मुस्लिम महिला अधिनियम सहित धारा 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।