ज़मीन कांपी पर हौसले नहीं डगमगाए, रूस में भूकंप के दौरान भी डॉक्टरों ने बचाई जान

रूस के कामचटका इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बड़े भूकंप के वक्त अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा…

रूस के कामचटका इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बड़े भूकंप के वक्त अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा था। धरती इतनी जोर से हिली कि पूरा अस्पताल कांप उठा लेकिन ऑपरेशन थिएटर के अंदर डॉक्टर और उनकी टीम टस से मस नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन उस वक्त चल रहा था जब रिक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता का भूकंप आया। इमारत की दीवारें हिलने लगीं। कमरे के अंदर का सारा सामान डगमगाने लगा। लोग इधर उधर दौड़ने लगे लेकिन सर्जरी करने वाली टीम ने एक पल के लिए भी अपना काम नहीं रोका।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने पूरा ऑपरेशन बिना रुके पूरा किया। इसके बाद राहत की खबर ये रही कि ऑपरेशन सफल रहा और मरीज की हालत अब स्थिर है।

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भूकंप के बावजूद ऑपरेशन पूरा हुआ और मरीज की हालत में सुधार है। उन्होंने इस टीम के हौसले और पेशे से जुड़ी उनकी गंभीरता की जमकर तारीफ की है।

स्थानीय प्रशासन ने भी इस बहादुरी की सराहना की है। उनका कहना है कि इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि जब किसी की जान बचानी हो तो डॉक्टर किसी भी आपदा को पीछे छोड़ सकते हैं। ऐसे लोगों से ही समाज को उम्मीद बंधती है और यही असली सेवा भाव होता है।