अल्मोड़ा में औषधि विभाग ने कफ सीरप के 4 नमूने जाँच को भेजे, मेडिकल स्टोर्स का किया निरक्षण

अल्मोड़ा:: औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम में एफडीए विभाग द्वारा जनपद अल्मोड़ा में रिटेल एवम होलसेल मेडिकल…

Screenshot 2025 1010 201719



अल्मोड़ा:: औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम में एफडीए विभाग द्वारा जनपद अल्मोड़ा में रिटेल एवम होलसेल मेडिकल केंद्रों का निरक्षण किया गया ।


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कफ सिरप के 4 नमूने संग्रहित कर जाँच हेतु राजकीय औषधि विश्लेषणशाला भेजे गए। उन्होंने बताया कि इस क्रम में औषधि मेडिकल स्टोर स्वामीयों को सख्त निर्देश दिये है कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना डॉक्टर के परामर्श के खाँसी की दवा न दें।

संग्रहित किये गये नमूनों की लैब रिर्पोट आने के पश्चात औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होने बताया कि निरीक्षण की यह कार्यवाही जनपद में आगे भी जारी रहेगी।