इस राज्य में SIR की तारीखों में हुआ बदलाव, जाने कब आएगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, आपत्ति डेट भी बढ़ाई गई

यूपी में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की तारीखों में अब बदलाव किया गया है चुनाव आयोग के संशोधित कार्यक्रम के बाद…

n695102060176717233173651d8132238c640b9278f21363c6611ee23b5be22239e8cf46523f5b9a49aa713

यूपी में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की तारीखों में अब बदलाव किया गया है चुनाव आयोग के संशोधित कार्यक्रम के बाद अब बुधवार को जो लिस्ट जारी होनी थी। अब वह ड्राफ्ट मतदाता सूची 6 जनवरी को जारी होगी।

चुनाव आयोग ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। दावे और आपत्तियों की डेट भी बढ़ा दी गई है। अभी 27 अक्टूबर तक की मतदाता सूची में कुल 15.44 करोड़ मतदाता थे। एसआईआर में 2.89 करोड़ मतदाता के नाम कट जाने के बाद अब 12.55 करोड़ मतदाताओं की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी।


उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की बताई गई तिथियां में संशोधन किया गया है।

नई समय सारणी अब जारी कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि कार्यक्रम में अब ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 06 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। इसके बाद दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है।


उन्होंने यह भी बताया कि 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 के बीच नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावे और आपत्तियों का निस्तारण भी किया जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से यह अपील की है कि वह निर्धारित अवधि में अपनी प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक सुधार नाम जोड़ने या हटाने से संबंधित दावे व आपत्तियां समय पर दर्ज कराएं, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सके।


पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने वाली थी। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर 31 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 तक आपत्तियां और दावों को लिया जाना निश्चित किया गया था।

वही 31 दिसंबर से यह 21 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण में गणना प्रपत्र, निर्णय दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाना था फिर 28 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जानी थी।


आपको बता दें कि यूपी में एसआईआर में 2.8 करोड़ वोटर्स के नाम बाहर हो गए है। इसमें से 1.26 करोड़ स्थानांतरित हो चुके हैं और 46 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा 23.70 लाख डुप्लीकेट वोटर्स थे. वहीं 83.73 लाख अनुपस्थित वोटर्स के वोट कटेंगे। 9.57 लाख अन्य श्रेणी के मतदाताओ का भी नाम कटेगा. करीब 1.11 करोड़ वोटर्स को नोटिस दी जाएगी।

Leave a Reply