श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि अब 31 जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए पहली मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हालांकि प्रवेश के इच्छुक कई छात्र छात्राओं के लिए आवेदन तिथि को कुछ और दिन आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजकुमार चौहान भंडारी ने बताया कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को राहत दी गई है। अब प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
प्रवेश प्रकिया शुरू करने की तिथि भी 31 जुलाई ही है। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं https://ukadmission.samarth.ac.in/ पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर पाठयक्रम में भी प्रवेश की तिथि 31 जुलाई ही है।
