मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां जरा सी चूक से एक बच्ची की जान चली गई। मासूम के साथ ऐसी घटना हुई की जिंदगी भर उसके मां-बाप भूल नहीं पाएंगे। आइए जानते हैं पूरा मामला
बताया जा रहा है कि भोपाल के ईदगाह हिल्स से बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां गर्मी से बचने के लिए घर के अंदर कूलर चल रहा था जो 2 साल की बच्ची के लिए काल बन गया।
करंट लगने से अजरा नाम की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अजरा घर में खेल रही थी और इसी दौरान लोहे के कूलर से उसे करंट लग गया।
करंट लगने के बाद अजरा बेहोश हो गई। परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया था। कूलर ने अजरा के परिवार को जिंदगी भर का न भूलने वाला गम दे दिया। इस घटना से घर में मातम पसरा हुआ है।
गर्मी के दिनों में अधिकांश घरों में लोहे के कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास लोहे का बना हुआ कूलर है और आप इसे घर के अंदर ही रखकर चलते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि लोहे के कूलर में अचानक करंट आने की आशंका रहती है।
ऐसे में ध्यान रहेगी घर पर खेलते खेलते बच्चे कूलर के पास न जाए। भीषण गर्मी भगाने वाला यह कूलर जानलेवा हो सकता है।
