जीजा ने कहा,” साले साहब मुर्गा बनाओ” इनकार करने पर धारदार हथियार से साले की पत्नी को ही काट डाला

दरअसल ये पूरा मामला झारखंड के गुमला जिले घाघरा थाना क्षेत्र के गुटवा जोकारी का है। यहां तीजवा लोहरा अपनी ससुराल पहुंचा था। अगर आपके…

n669204976175041824478226fd85d0477e0ae91dc2c4a150563657e41aadf4eabf11e7199398e8daaaba0d

दरअसल ये पूरा मामला झारखंड के गुमला जिले घाघरा थाना क्षेत्र के गुटवा जोकारी का है। यहां तीजवा लोहरा अपनी ससुराल पहुंचा था। अगर आपके नशे में दूध जीजा तीजवा लोहरा को बारिश के दौरान साले साहब से मुर्गा बनाने की डिमांड की।


इसके बाद जीजा ने अपने साले समद लोहरा की पत्नी सलमा लोहराइन के सामने फरमाइश कर दी की 200 रुपए दो मुझे मुर्गा खाना है। बहनोई की डिमांड सुनकर उसके साले की पत्नी ने कहा कि उसके इस वक्त पैसे नहीं है जब उसके पति बाजार से घर लौटेंगे तो वह पैसे दे देगी।

नशे में धुत जीजा तीजवा लोहरा को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उसने गुस्से में आकर घर में रखी दराती से ₹200 के लिए अपने साल की पत्नी पर ही वार कर दिया। इससे महिला मौके पर ही मर गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा वहां से फरार हो गया।

वही पूरी घटना पूरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृत्यु का का पति समद लोहरा घर पहुंचा और उसने देखा कि उसकी पत्नी मृत पड़ी हुई है। उसे धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घाघरा थाना की पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।