देहरादून के पटेल नगर में चंद्रबनी क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव नाले से मिला हालांकि अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
शव फूल कर पानी में ऊपर आ गया था। एसएचओ पटेलनगर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि चंद्रबनी के कैलाशपुर इलाके में एक बरसाती नाले में शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वह व्यक्ति को नहीं पहचानते हैं। एसएचओ ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। उसके सिर पर हल्की चोट के निशान हैं।
मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। शव की पहचान के लिए उसे 72 घंटों तक मोर्चरी में रखा जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम करा अगली कार्रवाई की जाएगी।
