अल्मोड़ा: भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा प्रेस को दिए गए बयान पर नगर निगम के पार्षद अनूप भारती ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि “पिछले 15 वर्षों में अल्मोड़ा को कूड़े का ढेर बना दिया गया” जैसा बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह नगर के मेहनतकश पर्यावरण मित्रों का सीधा अपमान है।
अनूप भारती ने कहा कि पर्यावरण मित्र दिन-रात मेहनत कर शहर को साफ रखते हैं। कोरोना काल जैसे कठिन समय में, जब लोग घरों में सुरक्षित थे, तब यही पर्यावरण मित्र फ्रंटलाइन वर्कर बनकर पूरे नगर को सैनिटाइज कर रहे थे। ऐसे कर्मियों की मेहनत को “कूड़े का ढेर” कहकर नकारना बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि यह बयान उन सैकड़ों परिवारों का भी अपमान है, जिनकी सुरक्षा में पर्यावरण मित्रों ने अहम भूमिका निभाई है और आज भी पूरी जिम्मेदारी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अनूप भारती ने यह भी सवाल उठाया कि जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया गया, वहां नगर के वर्तमान पार्षद और एक पूर्व सभासद भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। उनकी चुप्पी या तो सहमति दर्शाती है या फिर साहस की कमी—दोनों ही हालात नगर की जनता के साथ विश्वासघात हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पर्यावरण मित्रों के सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बयान न सिर्फ कर्मियों का, बल्कि पूरे समाज का अपमान है। अनूप भारती ने मांग की कि भाजपा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और ऐसे गैर-जिम्मेदार नेता पर कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा को बदनाम करने वालों को जनता समय आने पर करारा जवाब देगी।
