उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान हो रहे हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला देवप्रयाग थाना क्षेत्र का है। जहां श्रीनगर की ओर जा रहे दो श्रद्धालु बाइक हादसे का शिकार हो गए। घटना मूल्या गांव से करीब पांच सौ मीटर आगे हुई। जो देवप्रयाग से आठ किलोमीटर पहले पड़ता है।
बताया जा रहा है कि दोनों श्रद्धालु बाइक पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनकी होंडा शाइन बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। हादसे में दिल्ली के सुंदर विहार इलाके के रहने वाले मिंटू मिश्रा नाम के युवक को चोटें आई हैं। जबकि बाइक पर ही पीछे बैठा उसका साथी रमेश मिश्रा हादसे के वक्त बाइक समेत करीब दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। रमेश पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के लिलवा गांव का रहने वाला बताया गया है।
जैसे ही हादसे की सूचना थाना देवप्रयाग को मिली तो तुरंत श्रीनगर पोस्ट को खबर दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। गहरी खाई में गिरे रमेश मिश्रा को जवानों ने काफी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला। फिर उसे प्राथमिक इलाज देकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। जहां से उसे एंबुलेंस में श्रीनगर अस्पताल भेजा गया। वहीं सड़क पर गिरे मिंटू मिश्रा को भी मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। क्योंकि ये रास्ते बेहद संवेदनशील हैं। यहां एक छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।
गौर करने वाली बात ये है कि इसी जगह पर कुछ दिन पहले भी हादसा हुआ था। पिछले महीने उनतीस जून को श्रीनगर के पास देवप्रयाग में एक पिकअप खाई में गिर गई थी। जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी। उस हादसे में कोट ब्लॉक के बिरसडी गांव का रहने वाला सुमित नाम का युवक जान गंवा बैठा था। उसके साथी धीरेंद्र को गंभीर चोटें आई थीं।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने चारधाम यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की जिंदगी से जुड़ी हर चूक अब प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है।
