गुवाहाटी के आसमान में गूंजेगा वायुसेना का दम, राफेल सुखोई और अपाचे दिखाएंगे ताकत, आज से शुरू होगा दो दिन का भव्य एयर शो

भारतीय वायुसेना गुवाहाटी में अगले दो दिन में पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला पूरा एयर शो आयोजित करने जा रही है। इस शो में देश के…

n6881858901762582703356515cdb813854b952ac6b722f098cf35709a3b367480112ca15b0c6b25f0d33cc

भारतीय वायुसेना गुवाहाटी में अगले दो दिन में पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला पूरा एयर शो आयोजित करने जा रही है। इस शो में देश के लड़ाकू विमान राफेल सुखोई अपाचे और आईएल-78 रिफ्यूलर प्रदर्शित किए जाएंगे।

पूर्वी वायु कमान शनिवार और रविवार को ब्रह्मपुत्र नदी के लाचित घाट पर इस खास कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस दौरान 25 से अधिक संरचनाओं में 75 से ज्यादा विमान और हेलीकाप्टर अपनी ताकत और उड़ान कौशल दिखाएंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस नजारे को देखने के लिए उपस्थित रहेंगे। उनके साथ एयर मार्शल सूरत सिंह राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि यह पहली बार है जब पूर्वोत्तर में वायुसेना का इतना बड़ा और विस्तृत प्रदर्शन होगा। सभी विमान और हेलीकाप्टर अलग-अलग करतब दिखाते हुए आसमान में नजर आएंगे। लोग हमारे आकाश योद्धाओं की