गोरखपुर पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से बीजेपी सांसद रवि किशन को फोन कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अजय कुमार यादव नाम के युवक को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी फतेहगढ़ इलाके का रहने वाला है। शिकायत में बताया गया है कि 30 अक्टूबर को आरोपी ने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के मोबाइल पर कॉल करके धमकी दी कि अगर सांसद बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आएंगे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।
पुलिस ने शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से आरोपी का ठिकाना पता लगाया गया और टीम वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लाई। पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह शराब के नशे में था जब उसने कॉल की थी। पुलिस ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने खुद को बिहार के अररिया का रहने वाला बताया था जबकि उसके बिहार से कोई संबंध नहीं मिला।
एएसपी ने कहा कि फिलहाल यह भी देखा जा रहा है कि धमकी व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते दी गई थी या किसी के प्रभाव में। बीते दिनों बीजेपी सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के मोबाइल पर कॉल आई थी जिसमें कॉलर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। कॉलर ने कहा था कि वो यादवों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं इसलिए वो उन्हें गोली मार देगा।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
