घर में घुस मंगलसूत्र छीनकर भागने वाला आरोपित दबोचा

पिथौरागढ़। बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर गले से मंगलसूत्र छीनकर भागे आरोपित को कोतवाली पिथौरागढ़ व एसओजी ने दबोच लिया। विगत 28 मार्च को…

पिथौरागढ़। बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर गले से मंगलसूत्र छीनकर भागे आरोपित को कोतवाली पिथौरागढ़ व एसओजी ने दबोच लिया।


विगत 28 मार्च को पिथौरागढ़ नगर के पियाना वार्ड निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी कि एक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और उसके गले से 3 तोले का मंगलसूत्र छीनकर भाग गया है। तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 394, 452 के तहत मुकदमा दर्ज किया।


इसके बाद कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपित की सम्भावित स्थानों पर तलाश शुरू की और 31 मार्च को सुरेश प्रसाद कोहली ईमू 38 वर्ष पुत्र स्व. गम्भीर राम कोहली निवासी डुंगरी रावल, पोस्ट चमाली तहसील पिथौरागढ़ को गिरफ्तार दबोच लिया। आरोपित के पास से लूटा हुआ मंगलसूत्र भी बरामद किया गया जिसकी पीड़ित महिला द्वारा पहचान कर पुष्टि की गई।