जम्मू । आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर के शौपियां जिला के जेनपोरा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है। अलबत्ता आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आतंकियों के दक्षिणी कश्ख्मीर के शौपियां जिला के जेनपोरा में तैनात सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन की नाका पार्टी पर बाबापोरा में हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। इस हमले के उपरांत आतंकी घटनास्थल से भाग गए। सुरक्षाबलों ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

