अमेरिका। अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अमेरिका के कोलोराडो राज्य के एक मॉल में आतंकी हमले की सूचना है। जानकारी के अनुसार इस आतंकी हमले के संदिग्ध आरोपी ने ‘फ्री फलस्तीन’ जैसे नारे लगाए और हमले में आग फेंकने वाले हथियार makeshift flamethrower का इस्तेमाल किया। इस हमले में छह लोग घायल हो गए वहीं हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बताते चलें कि यह आतंकी हमला उस समय हुआ जब एक स्वयंसेवी समूह- रन फॉर देयर लाइव्स के तहत अनेक लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए गाजा में हमास के कब्जे में फंसे इस्राइली नागरिकों की रिहाई की मांग कर रहे थे। स्थानीय पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।
