अल्मोड़ा में गुलदार का आतंक,कुत्ते को बनाया निवाला,वीडियो वायरल

नगर से सटे धार की तूनी,रानीधारा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है। यहां रानीधारा रोड में गुलदार का एक जोड़े के…

Leopard terror is increasing, a teenager was killed and people are angry

नगर से सटे धार की तूनी,रानीधारा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है। यहां रानीधारा रोड में गुलदार का एक जोड़े के दिखने से लोग दहशत में है। बताया जा रहा है कि मादा गुलदार गाभिन है।
आज देर रात गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया।

यहां रानीधारा मार्ग पर कंचन तिवारी,गौरव तिवारी आदि का पुश्तैनी घर है और सभी लोग बाहर रहते है। कल रात से गुलदार का जोड़ा वहां पर जमा हुआ था और सुबह पैाने तीन बजे के आसपास गुलदार ने कुत्ते को अपना निवाला बना दिया।


आसपास के लोगों ने आज सुबह इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। पार्षद भूपेंद्र जोशी ने बताया कि आज सुबह वह पाण्डेखोला,धार की तूनी होते हुए जाखनदेवी को लौट रहे थे कि धार की तूनी के पास उन्हें पता चला कि गुलदार का जोड़ा एक मकान में डेरा जमाएं हुए है। उन्होंने बताया कि रात को गुलदार ने एक कुत्ते को मार डाला।पार्षद भूपेंद्र जोशी ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।