हल्द्वानी में विवादित बयान पर बढ़ा तनाव, ज्योति अधिकारी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली ज्योति अधिकारी एक बार फिर सुर्खियों में है। गुरुवार शाम पुलिस ने उन्हें विवादित टिप्पणियां करने के…

IMG 20260109 WA0068

हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली ज्योति अधिकारी एक बार फिर सुर्खियों में है। गुरुवार शाम पुलिस ने उन्हें विवादित टिप्पणियां करने के आरोप में हिरासत में लिया और बाद अदालत के सामने पेश किया। सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने ज्योति अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। मामला उस वक्त गरमाया, जब ज्योति अधिकारी ने अपने वीडियो और बयानों के कुमाऊं की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बाते कही थीं। इसके साथ ही उन्होंने कुमाऊं के पारंपरिक देवताओं को लेकर भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिनसे लोगों की भावनाएं आहत हुई। उनके इन बयानों के बाद पूरे क्षेत्र में नाराजगी बढ़ गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर दरति लहराने वाला वीडियो भी सामने आया, जिससे विरोध और तेज हो गया।

सामाजिक कार्यकर्ता जूही चुफाल की शिकायत पर मुखानी थाना पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि उनके बयान लोगों की भावनाएं भड़काने वाले थे और इससे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था।

फिलहाल ज्योति अधिकारी को जेल भेज दिया गया है उनके वकील द्वारा जमानत याचिका दाखिल करने की उम्मीद है।

Leave a Reply