नैनीताल की शांत पहाड़ियों में शनिवार की रात अचानक हड़कंप मच गया जब दिल्ली से आए श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर आमपड़ाव के पास गहरी खाई में जा गिरा। यह हादसा रात करीब 10 बजकर 47 मिनट पर हुआ, जिसकी सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही चौकी ज्योलीकोट से उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
भट्ट भुट्टा मोड़ के पास टेंपो ट्रैवलर संख्या T0825CH5768B करीब 50 फीट नीचे खाई में गिरा हुआ मिला। अंदर कई लोग घायल अवस्था में फंसे हुए थे। हालात देखकर तुरंत एसडीआरएफ टीम और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार व थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने मिलकर रातभर चले रेस्क्यू अभियान में सभी 15 घायलों को खाई से निकालकर सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया।
घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल और सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने गौरव बंसल (26) और सोनू कुमार (32), दोनों दिल्ली निवासी, को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस हादसे में घायल हुए सभी लोग दिल्ली के बदरपुर इलाके के रहने वाले हैं, जिनमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई से कई जिंदगियां बच गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. देर रात खुद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की, डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एसएसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस हर संभव सहयोग कर रही है।
नैनीताल पुलिस और एसडीआरएफ की इस साहसिक कार्रवाई की हर ओर सराहना की जा रही है। अंधेरे, खड़ी ढलानों और मुश्किल हालात के बावजूद टीमों ने हिम्मत नहीं हारी और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।
