बेंगलुरू। तेलंगाना में टीआरएस के विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच कर रहे पुलिस एसआईटी ने भाजपा के महासचिव बी एल संतोष को मामला की पूछताछ के लिए 21 नवंबर को बुलाया है।
बेंगलुरू के मल्लेश्वरम में भाजपा के कर्नाटक मुख्यालय में संतोष को दिये गये नोटिस में जांच अधिकारी बी गंगाधर ने उन्हें आगाह किया कि एसआईटी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं होने पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। हालांकि, भाजपा महासचिव टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।
भाजपा महासचिव (संगठन) को भविष्य में कोई अपराध नहीं करने, सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, मामले के तथ्यों से जुड़े किसी व्यक्ति को धमकी, प्रलोभन नहीं देने, या वादा नहीं करने का निर्देश दिया गया है। एसआईटी की अनुमति के बिना संतोष के विदेश यात्रा करने पर भी रोक लगा दी गयी है।
