तेजस्वी यादव की सभा में पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने का आरोप, बीजेपी ने वीडियो कर दिया वायरल

बिहार की राजनीति में चुनाव नजदीक आते ही माहौल और गर्म होता जा रहा है। शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सभा को लेकर…

n6819535651758434882924acb1066cbfc032236aa54b5129e2ecd6aed162dd1532a3d118411e8355d47cea

बिहार की राजनीति में चुनाव नजदीक आते ही माहौल और गर्म होता जा रहा है। शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सभा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि उनकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहे गए।

भाजपा नेताओं का कहना है कि वैशाली जिले के महुआ में आयोजित सभा के बीच में भीड़ से किसी ने गाली दी। इस दौरान मंच पर तेजस्वी यादव मौजूद थे। उनके साथ महुआ के विधायक डॉ मुकेश रौशन और कई अन्य नेता भी खड़े दिखाई दिए। सभा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है जिसे भाजपा नेताओं ने शेयर किया है।

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के तहत वैशाली पहुंचे थे। पहले उन्होंने पातेपुर में लोगों को संबोधित किया और फिर महुआ के गांधी मैदान में सभा की। देर शाम जब वे भाषण दे रहे थे तभी बीच में शोर उठने लगा और मोदी के खिलाफ अभद्र शब्द बोले गए।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और विधायक लखेंद्र पासवान ने यह वीडियो साझा करते हुए कहा है कि यह आरजेडी की असली सोच दिखाता है। उनके मुताबिक सभा में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया वह बिहार की राजनीति को और बिगाड़ने का काम करेगा।

अब यह मामला पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा जहां इस घटना पर सवाल उठा रही है वहीं आरजेडी की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है।