तकनीक से संवेदना तक: अल्मोड़ा DIET में 21वीं सदी के कौशलों का प्रेरक प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी समेकित रूप से एक-दूसरे को सहयोग और समूहबोध के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।प्रशिक्षण में DIET अल्मोड़ा के प्राचार्य…

Screenshot 2026 01 23 12 45 21 38 7352322957d4404136654ef4adb64504

प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी समेकित रूप से एक-दूसरे को सहयोग और समूहबोध के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
प्रशिक्षण में DIET अल्मोड़ा के प्राचार्य महेन्द्र भण्डारी और डॉ. भुवन चन्द्र पाण्डेय की ओर से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है।


जबकि प्रशिक्षक सुरेन्द्र गिरी गोस्वामी, सुरेन्द्र सिंह चौहान, दीपक पाण्डेय एवं कुँवर पपनै व हरबंश बिष्ट ने तकनीक के प्रयोग से कौशल विकास की जानकारी प्रदान की।


प्रशिक्षकों ने कहा कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के मार्गदर्शन में DIET अल्मोड़ा के माध्यम से संचालित यह प्रशिक्षण जिले के शिक्षकों को 21वीं सदी के कौशलों से सशक्त कर रहा है।

Leave a Reply