टीम इंडिया ने इतिहास में पहली बार जीता स्क्वैश वर्ल्ड कप, हांगकांग को फाइनल में 3-0 से हराया

चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय स्क्वैश टीम ने इतिहास रच दिया। भारत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त…

n693036593176577946075189dd4785e9818c0654a50c7e0f34c53fb57aa394e6333444f2bf1e803fa9324c

चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय स्क्वैश टीम ने इतिहास रच दिया। भारत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग को 3-0 से हराकर पहली बार WSF स्क्वैश वर्ल्ड कप अपने नाम किया। घरेलू दर्शकों की मौजूदगी में भारत ने पूरे मुकाबले में बढ़त बनाए रखी और एक भी मैच नहीं गंवाया।

फाइनल का पहला मुकाबला जोश्ना चिनप्पा ने खेला। उन्होंने हांगकांग की का यी ली को चार गेम में हराया। मुकाबले का स्कोर 7-3, 2-7, 7-5 और 7-1 रहा। एक गेम हारने के बाद जोश्ना ने वापसी की और अगले दोनों गेम साफ तौर पर अपने नाम किए। उनकी जीत से भारत को शुरुआती बढ़त मिल गई।

वहीं दूसरे मुकाबले में अभय सिंह ने भारत की बढ़त को मजबूत करते हुए उन्होंने त्स्ज क्वान लाउ को सीधे गेम में हराया। स्कोर 7-1, 7-4 और 7-4 रहा। इस पूरे मैच में अभय ने बढ़त बनाए रखी। हांगकांग के खिलाड़ी कोई हुई गेम बराबरी का अवसर नहीं मिला।

इसके अलावा तीसरे और आखिरी मुकाबले में अनाहत सिंह ने जीत तय कर दी। उन्होंने हो त्ज़े लोक को 7-2, 7-2 और 7-5 से हराया। अनाहत ने शुरुआत से ही नियंत्रण में खेला और अंत तक बढ़त बनाए रखी। पूरे मैच में विरोधी खिलाड़ी सीमित अंक ही बना सकी।

इस जीत के साथ भारत ने फाइनल मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया। इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में कांस्य पदक के रूप में रहा था। चेन्नई में मिली यह जीत भारतीय स्क्वैश के लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Leave a Reply