रानीखेत और चौखुटिया वालों के लिए खुशखबरी,बीरशिवा स्कूल में टीचर्स की निकली भर्ती

अल्मोड़ा/रानीखेत। अगर आप अल्मोड़ा जिले के रानीखेत (Ranikhet) या चौखुटिया (Chaukhutiya) के आसपास रहते हैं और टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं,…

teaching-jobs-at-beersheba-school-in-ranikhet-chaukhutiya

अल्मोड़ा/रानीखेत। अगर आप अल्मोड़ा जिले के रानीखेत (Ranikhet) या चौखुटिया (Chaukhutiya) के आसपास रहते हैं और टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है। सीबीएसई (CBSE) से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित संस्थान NNDM बीरशिवा पब्लिक स्कूल (NNDM beersheba Public School) में नए शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


कहां और किन विषयों के लिए है वैकेंसी?
स्कूल प्रबंधन ने रानीखेत उपमंडल की अपनी दोनों शाखाओं—चिलियानौला (रानीखेत) और चौखुटिया के लिए अलग-अलग विषयों में आवेदन मांगे हैं। चाहे आप अनुभवी हों या फ्रेशर, अगर आपमें पढ़ाने का जुनून है, तो यह मौका आपके लिए है।


चिलियानौला (रानीखेत) शाखा में ये पद है खाली
PGT: केमिस्ट्री (Chemistry)
अन्य: शारीरिक शिक्षा शिक्षक (PTI) और योग शिक्षक (Yoga Teacher)
चौखुटिया शाखा के लिए पद:
PGT: शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
TGT: बायोलॉजी (Biology)
PRT: प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher)


कौन कर सकता है आवेदन?
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि कि सभी पदों के लिए CBSE मानकों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है।
अतिरिक्त कौशल: कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है।


ऐसे करें अप्लाई (How to Apply)
अगर आप इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहते, तो तुरंत अपना बायोडाटा (Resume/CV) नीचे दिए गए नंबर पर भेजें साथ ही इन्हें स्कूल की आधिकारिक ई-मेल आईडी: [email protected] पर मेल कर दें।


अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
भर्ती प्रक्रिया का समन्वय स्कूल की अकादमिक निदेशक प्रीति पांडे द्वारा किया जा रहा है। किसी भी तरह की पूछताछ के लिए आप नीचे दिए गए नंबर 6396569566 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply