रानीखेत। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोध पत्र प्रोत्साहन योजना 2025–26 में राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के चार शिक्षक डा. भारत पांडे, डा.प्रसून जोशी, डा.प्राची जोशी व डा. प्रमोद जोशी चयन हुआ है। जो महाविद्यालय सहित पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। शिक्षकों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोध पत्र प्रकाशन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत महाविद्यालय रसायन विज्ञान विभाग से डा. भारत पांडे व डा. प्रसून जोशी, वनस्पति विज्ञान विभाग से डा. प्राची जोशी तथा प्राणी विज्ञान विभाग से डा. प्रमोद जोशी के शोध पत्रों को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट मान्यता प्रदान की गई है।
इस योजना का उद्देश्य राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों को प्रोत्साहित तथा उच्च शिक्षा संस्थानों में शोध संस्कृति को सुदृढ़ करना है। योजना अंतर्गत विज्ञान विषयों में प्रकाशित शोध पत्रों का मूल्यांकन विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया।
इस योजना में शिक्षकों का चयन होना यह दर्शाता है कि महाविद्यालय में शोध, नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता का वातावरण निरंतर सशक्त हो रहा है। यह उपलब्धि न केवल शिक्षकों के लिए बल्कि विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत सिद्ध हो रही है।
प्राचार्य प्रो.पुष्पेश पांडे ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते कहा कि यह सफलता महाविद्यालय की सुदृढ़ शैक्षणिक गुणवत्ता, सक्रिय शोध संस्कृति एवं सामूहिक अकादमिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में महाविद्यालय राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शोध के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बनाए रखेगा।
