अल्मोड़ा में चयन और प्रोन्नत वेतनमान न मिलने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी

राजकीय एलटी समायोजित व पदोन्नति शिक्षक संघर्ष मंच की एक ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक में चयन और प्रोन्नत लोगों को वेतनमान नहीं मिलने पर…

uttarakhand-education-department-scandal-40-teachers-and-staff-missing

राजकीय एलटी समायोजित व पदोन्नति शिक्षक संघर्ष मंच की एक ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक में चयन और प्रोन्नत लोगों को वेतनमान नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई।


राजकीय शिक्षक संघ को भी इस बारे में ज्ञापन भेजा गया और समस्या को निदान करने के प्रयास की मांग की। बैठक में सदस्यों ने कहा कि पिछले 19 सालों से वहां चयन वह प्रोन्नत वेतनमान की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद अभी तक उन्हें वेतनमान नहीं दिया गया है।


उन्होंने शासन से जल्द से जल्द चयन व प्रोन्नत वेतनमान की मांग की है। इसके साथ ही राजकीय एलटी समायोजित व पदोन्नत शिक्षक संघर्ष मंच ने राजकीय शिक्षक संघ को भी ज्ञापन भेजा।
कहा जा रहा है कि शिक्षक संघ की ओर से अब तक उनकी इस मांग को मुख्य मांगों में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी बताया कि राजकीय शिक्षक संघ के आज से होने वाले आंदोलन में अपना पूरा सहयोग दें लेकिन अगर प्रांतीय कार्यकारिणी के कार्यकाल तक उनकी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो शिक्षक संघ की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक त्यागपत्र दे दिया जाएगा।

यहां प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया, महासचिव सुजान बटोला, जेपी सिरोड़ी, गिरीश नवानी, देवेंद्र सगोई, हरीश गैरोला, कैलाश पांडे, नवीन जोशी, हेमंत बगडवाल, राधा नंदोली, आरती बिष्ट, भुवन जोशी आदि रहे।