मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुरई ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी की प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है क्योंकि इसमें एक मासूम बच्चे के साथ अमानवीय बर्ताव साफ नजर आ रहा है।
वीडियो में दिखता है कि क्लास दो में पढ़ने वाला छह साल का राहुल भलावी अपने ही शिक्षक की बेरहमी का शिकार हो रहा है। टीचर महेश चौधरी ने बच्चे को मेज के नीचे दबाकर उसकी पीठ पर कई बार वार किए। बच्चा दर्द से चीख रहा था लेकिन आरोपी टीचर का दिल नहीं पसीजा। क्लास में मौजूद बाकी बच्चे और दूसरे लोग यह सब देखते रहे लेकिन किसी ने बच्चे को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
लोगों का कहना है कि वीडियो देखना ही मुश्किल है। छोटे बच्चे की चीखें सुनकर रूह कांप उठती है। अनुशासन के नाम पर दी गई इस सजा ने हर किसी को गुस्से से भर दिया है। बच्चे की उम्र अभी इतनी कम है कि इस तरह का व्यवहार उसके मन और दिमाग पर गहरी चोट छोड़ सकता है।
घटना सामने आने के बाद लोगों ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि किसी भी गलती की सजा इस तरह की पिटाई नहीं हो सकती। वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीचर ने लकड़ी से बच्चे की पीठ पर जोरदार वार किए। यह नजारा इतना खतरनाक था कि देखकर ही समझ आता है कि बच्चे पर कितनी मार पड़ी होगी।
इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। लोग हैरान हैं कि छोटे बच्चों को पढ़ाने और उनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी संभालने वाले शिक्षक से इतनी क्रूर हरकत की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
