पति की हत्या में टीचर का कबूलनामा, जहर देकर मारा, जंगल में जलाया शव, अंडर वियर से खुल गया राज…

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक हेड मास्टर पत्नी ने अपने पति को पहले जहर देकर मार दिया,इसके बाद तीन छात्रों की मदद लेकर उसे…

n6652083261747879797612cc649d2501144b38d1c51e0d85d0c424d4513d4e8299d99d6fa27666408abcc5

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक हेड मास्टर पत्नी ने अपने पति को पहले जहर देकर मार दिया,इसके बाद तीन छात्रों की मदद लेकर उसे जंगल में ले जाकर जला दिया। इस हत्याकांड के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

जांच में जैसे ही पुलिस ने मुख्य अध्यापिका पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की वैसे ही यह राज खुल गया।


बताया जा रहा है यवतमाल शहर के पास स्थित चौसाला गांव में 15 मई को एक जला हुआ शव बरामद हुआ था। जांच के बाद पुलिस ने शव को पहचान लिया था। बाद में पता चला था कि मुख्य अध्यापिका पत्नी ने अपने पति को पहले जहर देकर हत्या की और फिर तीन छात्रों की मदद से शव को रात के समय चौसाला के जंगल में ठिकाने लगा दिया।


इस वारदात के सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। इस मामले में स्थानीय अपराध शाखा की टीम में आरोपी निधि शांतनु देशमुख और तीन नाबालिक छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। जंगल में मिला हुआ शव दो दिन से लापता शांतनु देशमुख का था।
शांतनु देशमुख सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक थे और उनकी पत्नी निधि देशमुख इस स्कूल में मुख्य अध्यापिका थी। दोनों का प्रेम संबंध था और 1 साल पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह भी किया था।


शादी के बाद वे अपने माता-पिता से अलग रह रहे थे। हाल के दिनों में दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे. शांतनु द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने पर निधि ने उसे मारने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने ट्यूशन में आने वाले दो छात्रों की मदद ली। इसी बीच 13 मई को निधि ने शांतनु को विष देकर मार डाला। उसका शव घर में ही पड़ा था। इसके बाद निधि ने तीन छात्रों को घर बुलाकर शव को चौसाला जंगल में ले जाकर ठिकाने लगाया।


अगले दिन उसे शव की पहचान हो जाने का डर सताने लगा तो वह फिर रात में जंगल गई और पेट्रोल डालकर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने शव पर मिले शर्ट और बटन के आधार पर जांच जारी रखी और शांतनु के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी से शव की पहचान हुई।


वहीं, जब पुलिस ने निधि से पूछताछ की, तो शुरू में वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन घर में मिला अंडरवियर और शव पर मिले अंडरवियर एक ही कंपनी का होने से पुलिस को शक हुआ और दबाव बढ़ाने पर निधि ने जुर्म कबूल कर लिया।

कबूलनामा के आधार पर पुलिस ने निधि और तीन नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।