टनकपुर रेलवे स्टेशन के समीप हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य फिलहाल स्थगित

टनकपुर सहयोगी| काली कुमाऊं में स्थित टनकपुर रेलवे स्टेशन के समीप हुए अतिक्रमण पर हटाने का कार्य एक बार फिर स्थगित हो गया है। रेलवे…

टनकपुर सहयोगी| काली कुमाऊं में स्थित टनकपुर रेलवे स्टेशन के समीप हुए अतिक्रमण पर हटाने का कार्य एक बार फिर स्थगित हो गया है। रेलवे अधीक्षक डीएस दरियाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने पूर्णागिरी मेला समापन समारोह कार्यक्रम होने के चलते इसे आगे बढ़या धा। रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाने की अगली तिथि जल्द घोषित की जाएगी।