रानीखेत। गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डा. दीप प्रकाश पार्की ने आम जनमानस से दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के समय अपना व पारिवारिक सदस्यो का विशेष ख्याल रखने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही से आंखों को नुकसान हो सकता है और इस दौरान कभी-कभी पटाखे से निकले बारुद आंखों को नुकसान पहुंचाते है।
उन्होंने कहा कि इससे बचाव हेतु नेत्र विशेषज्ञ निम्न सलाह देतें है। जिसमें आतिशबाजी के समय सामान्य नम्बर का चश्मा जरूर पहने।
जिससे पटाखों से उड़ने वाले बारुद की चिंगारी से आंखों को सुरक्षा मिलेगी तथा आँखों की पुतली में चोट लगने व उठने वाले घुए से बचाव करेगा। इस दौरान यदि आंखो के परदे में चिंगारी या धुंआ चला जाए तो उसे रगड़े नही, बल्कि तुरंत साफ पानी से धोए और तत्काल नेत्र विशेषज्ञ को दिखाएं।
उन्होंने बच्चों की सुरक्षा हेतु कहा कि इस दौरान उन्हें पटाखों से दूरी बनाने की कोशिश करें क्योंकि इनकी आंखे काफी सेंसिटिव होती है। वही बच्चे को पटाखे जलाते समय लम्बी मोमबत्ती या अगरबत्ती का प्रयोग करने की सलाह देते कहा कि पटाखों को जलाते या देखते समय अपना चेहरा दूर रखें। उन्होंने कहा कि पटाखों की चिंगारी व धुएं से भी आंखों में एलर्जी होने व उनका ड्राई होना का खतरा बना रहता है। ऐसे में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लें।
