T20 वर्ल्ड कप 2026: 12 टीमों का टिकट कटा, 8 के लिए होड़ शुरू! जानें कैसे मिलेगी एंट्री?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत की जीत के साथ खत्म हो चुका है, लेकिन अब सभी की नजरें 2026 के टूर्नामेंट पर हैं, जिसकी मेजबानी…

T20 World Cup 2026: 12 teams booked, competition for 8 begins! Know how to get entry?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत की जीत के साथ खत्म हो चुका है, लेकिन अब सभी की नजरें 2026 के टूर्नामेंट पर हैं, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने जा रहे हैं। इस विश्व कप में भी कुल 20 टीमें भाग लेंगी, जिसमें से 12 टीमें पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

मेजबान होने के नाते भारत और श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। साथ ही 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंची 7 टीमें (भारत को छोड़कर): अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश, 2026 में खेलती नजर आएंगी।

आईसीसी के नियमों के अनुसार, 30 जून तक T20 रैंकिंग में शीर्ष 3 टीमें भी सीधे टूर्नामेंट में जगह पाती हैं। इस आधार पर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड को 2026 का टिकट मिल गया, भले ही इन टीमों ने 2024 में सुपर-8 में जगह नहीं बनाई थी।

अब 2026 में 8 स्थानों के लिए रीजनल क्वालीफायर्स आयोजित किए जाएंगे। अफ्रीका, एशिया और यूरोप से 2-2 टीमें, अमेरिका और एशिया पैसेफिक से 1-1 टीमें क्वालीफाई करेंगी।

बता दें, पिछले क्वालीफायर में नेपाल और ओमान ने एशिया से अपनी जगह बनाई थी, और इस बार भी ये दोनों टीमें आगे बढ़ने की दावेदार मानी जा रही हैं।

अब तक क्वालीफाई करने वाली 12 टीमें हैं:

  1. भारत
  2. श्रीलंका
  3. अमेरिका
  4. इंग्लैंड
  5. वेस्टइंडीज
  6. साउथ अफ्रीका
  7. अफगानिस्तान
  8. ऑस्ट्रेलिया
  9. बांग्लादेश
  10. पाकिस्तान
  11. न्यूजीलैंड
  12. आयरलैंड

बाकी 8 टीमों के लिए क्वालीफायर में कड़ी टक्कर होने वाली है।