ताकुला/अल्मोड़ा: लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कर ताकुला विकासखंड के बिनसर घाटी में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक गांवो में गोष्ठियां, रैली, कठपुतली कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया गया तथा रास्तों पर बिखरे कूड़े का उचित निस्तारण कर गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर प्रत्येक गांव में गंदगी वाले क्षेत्रों का चयन कर वहां समय-समय पर श्रमदान कर साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया।
कांडे, कोतवाल गांव, पनेर गांव, डोटियाल गांव, मेहर खोला, पट्यूड़ी, भकूना, डांगा, सुनोली, तिलकपुर, नगशीला, कौशल धार, कोट्यूड़ा, पाटिया आदि गांवों में चले इस अभियान में संसाधन पंचायत संगठनों, स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं पोषण समितियों, वन पंचायत सरपंचों, निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़कर भागीदारी की गई ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संस्था द्वारा इन गांवों में निरंतर किये जा रहे प्रयासों से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है, अब वे कूड़ेदानों का सही उपयोग करने लगे हैं ।
संसाधन पंचायत संगठनों द्वारा समय समय पर श्रमदान कर रास्तों की सफाई की जा रही है l कार्यक्रमों में तारा देवी, भगवंती, मंजू, हेमा, रेनू, मुन्नी देवी, चंपा, पूनम, ममता, रेखा, कमला, पूजा देवी, हेमा लोहनी, दीपा भाकुनी, आशा भाकुनी,लीला, कविताएं, भुवन आर्य, हेमंत कुमार, सुंदर पिलख्वाल, कविता, गीता देवी पुष्पा देवी, अशोक भोज, पूजा बोरा, दीप्ति भोजक हंसी पंत, रीता लोहनी, दीवान राम आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।