पति पर शक ने लिया खौफनाक रूप, हथौड़े से दोस्त के सिर पर वार कर की हत्या

सिडकुल कोतवाली क्षेत्र में एक खौफनाक घटना सामने आई है जहां पति ने पत्नी के कथित अवैध संबंध के शक में अपने ही दोस्त की…

Pi7compressedIMG 20250831 143848

सिडकुल कोतवाली क्षेत्र में एक खौफनाक घटना सामने आई है जहां पति ने पत्नी के कथित अवैध संबंध के शक में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। शुक्रवार की रात ढाई बजे धर्मेंद्र ने अपने साथी ललित के सिर पर हथौड़े से हमला किया और फिर दुपट्टे से उसका गला दबाकर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को उसी समय पकड़ लिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और आरोपी के पहने हुए कपड़े बरामद कर लिए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साक्ष्य जुटाए। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि धर्मेंद्र और ललित कई सालों से एक साथ रहते थे और दोनों एक कंपनी में काम करते थे। धर्मेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी और ललित के बीच अवैध संबंध चल रहे हैं। इसी शक के चलते उसने अपने साथी की जान ले ली।

अगले दिन आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच और आगे की कार्रवाई पुलिस लगातार कर रही है।