अल्मोड़ा में ‘सुरमई शाम’ का आयोजन, उस्ताद आफाक हुसैन खान को दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा, 24 जून 2025: लखनऊ घराने के खलीफा उस्ताद आफाक हुसैन खान की स्मृति में रविवार शाम शास्त्रीय संगीत की सुरमई प्रस्तुति ने अल्मोड़ा को…

surmai-sham-organized-in-almora-musical-tribute-paid-to-ustad-afaq-hussain-khan

अल्मोड़ा, 24 जून 2025:

लखनऊ घराने के खलीफा उस्ताद आफाक हुसैन खान की स्मृति में रविवार शाम शास्त्रीय संगीत की सुरमई प्रस्तुति ने अल्मोड़ा को भाव-विभोर कर दिया। शारदा पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में आयोजित इस संगीत समारोह में तबले और गायन की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद नगर के वरिष्ठ संगीत साधकों – गिरीश चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र पांडे (वैद्य), अमरनाथ भट्ट और नवीन बिष्ट – को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसका संगीत निर्देशन जीवन चंद्र आर्य ने किया, जिसमें तबले पर संगत ऋतु जोशी और प्रमोद कुमार की रही।

इसके बाद तबला वादन की शुरुआत गुरु-शिष्य परंपरा के तहत हुई। लखनऊ घराने के तबला वादक पंकज कुमार चौधरी के शिष्य राजेंद्र सिंह नयाल और सुनील कुमार के शिष्यों – जितेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, राजकुमार और गोकुल मंडोला – ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं। हारमोनियम पर लहराव श्रीमती नेहा मुनगली ने दिया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में वृंदावन से आईं विदुषी आस्था गोस्वामी ने राग मियां मल्हार से गायन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने राग हंसध्वनि और अंत में झूला प्रस्तुत किया। तबले पर संगत पंकज कुमार चौधरी ने और हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ने की।

👉 Related:
🔗 उत्तराखंड हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगाई रोक
🔗 दिल्ली में होटल में पत्नी की हत्या कर पति ने खुद पुलिस को दी जानकारी

कार्यक्रम का अंतिम आकर्षण रहा दिल्ली से पधारे अजराड़ा घराने के उस्ताद अकरम खान और उनके सुपुत्र जरगाम खान का युगल तबला वादन। उन्होंने तीनताल में अजराड़ा और लखनऊ घराने के पेशकार, कायदा, रेला, गत, चक्रदार टुकड़ा जैसे अद्भुत अंदाज़ प्रस्तुत किए। इसमें उस्ताद आफाक हुसैन खान की रचनाएं भी शामिल रहीं।

कार्यक्रम का संचालन गीता जोशी और आदित्य ने किया। आयोजन में पंकज कुमार चौधरी, रश्मि चौधरी, अशोक कुमार पांडे, राघव पंत, राजेंद्र सिंह नयाल, सुनील कुमार और शारदा पब्लिक स्कूल के संस्थापक शेखर लखचौरा तथा प्रधानाचार्य विनीता लखचौरा का विशेष योगदान रहा।

📱 Uttra News WhatsApp ग्रुप जॉइन करें