शानदार: स्वैच्छिक‌ रक्तदान को आई युवा कार्यकत्री भारती पांडे, लोग कर रहे हैं सराहना

अल्मोड़ा:: सामाजिक कार्यकत्री व युवा नेत्री भारती पांडे ने स्वैच्छिक रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया है। युवाओं के मध्य पर्यावरण, शिक्षा और समसामायिक मुद्दों को…

Screenshot 2025 0310 205333

अल्मोड़ा:: सामाजिक कार्यकत्री व युवा नेत्री भारती पांडे ने स्वैच्छिक रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया है। युवाओं के मध्य पर्यावरण, शिक्षा और समसामायिक मुद्दों को लेकर जागरुक परक कार्य करने वाली भारती ने चिकित्सालय में रक्त की जरूरत को देखते हुए अपनी पहल पर रक्तदान किया। रक्त‌ की जरूरत संबंधी सूचना मिलते ही उन्होंने देर सांय बेस अस्पताल जाकर रक्त दान किया । भारती उत्तराखंड छात्र संगठन से जुड़ी हैं।