सनी देओल बोर्डर 2 के टीजर रिलीज के दौरान हुए इमोशनल, आंखों से छलके आंसू

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। मुंबई में हुए इस ग्रैंड टीजर लॉन्च इवेंट में फिल्म की कास्ट साथ…

IMG 20251217 172335

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। मुंबई में हुए इस ग्रैंड टीजर लॉन्च इवेंट में फिल्म की कास्ट साथ नजर आई। इस इवेंट में वरुण धवन, अहान शेट्टी और सनी देओल ने भी शिरकत की।

वहीं टीजर लॉन्च इवेंट में सनी देओल कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। एक्टर अपनी बुलंद आवाज में फिल्म का डायलॉग बोलते तो नजर आए लेकिन इस दौरान वो काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। सोशल मीडिया पर सनी देओल का यह इमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान सनी देओल अपने हाथों में माइक पकड़े हुए टीजर में दिखाए गए। इस दौरान वह डायलॉग को बोलते हुए भी नजर आए. सनी देओल डायलॉग बोलने से पहले ही इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। इसके बाद भी सनी देओल ने अपनी बुलंद आवाज में फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा, ‘आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक.’ इतना कहते ही सनी देओल अपनी आंखों से आंसू पोंछने लगे।

गौरतलब हो कि बीते कुछ दिन सनी देओल और उनके परिवार के लिए काफी दुखी रहे हैं। 24 नवंबर को हुए दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर सामने आई थी। जिसके बाद सनी देओल पहली बार पब्लिकली नजर आए दोबारा अपने काम पर लौट है। अपने पापा को याद करते हुए ही सनी देओल की आंखों में आंसू आ गए और वो रो पड़े।

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ मेकर्स ने जब इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को काफी उत्साहित थे। वहीं अब बीते मंगलवार को फाइनली फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में इस बार सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply