पौष माह का पहला रविवार: अल्मोड़ा में गूंजने लगी बैठकी होली की स्वर लहरियां

अल्मोड़ा: पौष माह के रविवार से अल्मोड़ा में बैठकी होली की शुरुआत हो गई है। रविवार को गोविंद आश्रम से शास्त्रीय रागों के साथ बैठकी…

Screenshot 2025 1221 183444

अल्मोड़ा: पौष माह के रविवार से अल्मोड़ा में बैठकी होली की शुरुआत हो गई है। रविवार को गोविंद आश्रम से शास्त्रीय रागों के साथ बैठकी होली गायन शुरू हो गया।

गायकों ने विभिन्न रागों में होलियों का गायन किया।और गुड का प्रसाद लेकर आयोजन का आगाज किया

अल्मोड़ा में अब छरड़ी तक होलियों का विविध स्वरूपों में होलियों का दौर जारी रहेगा।


होली बैठक में वरिष्ठ होली गायक दिनेश चंद पांडे , कंचन, निर्मल पंत , अमरनाथ भट्ट ,धीरेन्द्र भाई ,हंसा दत्त कांडपाल, राजेन्द्र नयाल , अनिल सनवाल, नवीन बिष्ट, राघव पंत , दीप जोशी ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।


तीनताल में नन्द नंदन लाल,धमार में तेरो ली ललन घनश्याम, और राग काफी में रघुनंदन खेले होली, बागेश्वरी में किसी ये बांसिया बजाई, कंचन तिवाड़ी ने जंगला काफी, निर्मल पंच द्वारा श्याम सुंदर बनवारी, शुरुवात गणपति को भज लीजो ललित प्रकाश द्वारा की गई।

Leave a Reply