Almora – Sundarkand held in Ram mandir of Patlibgarh, bike rally held

अल्मोड़ा, 17 जनवरी 2021- हवालबाग ब्लाँक के पातलीबगड़ Ram mandir में सुंदरकांड ,भंडारा व बाइक रैली का आयोजन किया गया।
स्वर्णिम विशाल मशाल रैली का कालाढूंगी (Kaladhungi) में हुआ स्वागत
श्री राम मंदिर (Ram mandir)निर्माण के लिए धन संग्रह जन जागृति हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनजागरण के लिए सुबह मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया, साथ ही मंदिर परिसर से ग्वालाकोट और कोसी तक बाइक रैली निकाली।

सुंदरकांड के बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर प्रसाद गृहण किया।
इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व ब्लाँक प्रमुख रमेश भाकुनी, बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, बीजेपी महामंत्री महेश नयाल, विनीत बिष्ट, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, देवेन्द्र नयाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील बिष्ट, विवेक मुस्यूनी, पंकज जोशी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ गोस्वामी, आनंद सिंह, प्रमोद चन्द्र जोशी, पवन जोशी , सुंदर भोजक, प्रधान वल्सा पूरन सिंह नेगी सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

बाइक रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद
प्रसाद वितरण व माघी खिचड़ी के साथ भंडारा का आयोजन किया गया।
उत्तरा न्यूज के ताजा वीडियो समाचारों के लिए इस लिंक को सब्सक्राइब करें