उत्तराखंड की बेटियों को खुशहाल और समृद्ध भविष्य देने के लिए केंद्र व उत्तराखंड सरकार मिलकर सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आई है। यह बेटियों की शिक्षा शादी को ध्यान में रखते हुए उन्हें वित्त सुरक्षा प्रदान करती है। उत्तराखंड के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम आयु की बेटियों के लिए बेहद सरलता से खाता खोला जा सकता है। माता-पिता या अभिभावक अपनी बेटी के लिए किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक शाखा में इस खाते को खुलवा सकते हैं। यह केंद्र प्रदेश सरकार की एक संयुक्त पहल है।
इस योजना में प्रतिवर्ष ढाई सौ रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है यदि कोई व्यक्ति प्रतिमाह केवल हजार रुपए का भी निवेश करता है तो कुछ ही वर्ष में उसके पास एक अच्छा फंड तैयार हो जाएगा।
आपको बता दे कि इस योजना में निवेश करने पर 8% की दर से ब्याज मिलेगा जो काफी अच्छा है। अधिकांश बचत योजनाओं पर इसके मुकाबले कम ब्याज दिया जाता है। इस योजना पर निवेश की गई धनराशि पर आयकर की विभाग की तरफ से भी छूट मिलेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता 21 वर्ष बाद या बेटी के विवाह के वक्त परिपक्व होता है। इसके अलावा बेटी की शिक्षा जरूरतों या उसके विवाह के समय खाते में से पूरी राशि निकाली जा सकती है। इस योजना में आवेदन नजदीकी डाकघर या बैंक में किया जा सकता है। इसके लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र पहचान पत्र आदि जरूरी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता होती है।
